Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Toyota units sales : टोयोटा ने सितंबर में बनाया सबसे अधिक यूनिट्स की बिक्री का रिकॉर्ड , जानें बढ़ोतरी के बारे में

Toyota units sales : टोयोटा ने सितंबर में बनाया सबसे अधिक यूनिट्स की बिक्री का रिकॉर्ड , जानें बढ़ोतरी के बारे में

By अनूप कुमार 
Updated Date

Toyota units sales : टोयोटा ने सितंबर में सबसे अधिक यूनिट्स की बिक्री रिकॉर्ड बनाया। कुल 23,590 यूनिट्स की बिक्री की है। कंपनी को सालाना आधार पर 53 प्रतिशत का फायदा हुआ है। टोयोटा ने पिछले साल सितंबर में कुल 15,378 यूनिट्स की सेल की थी। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) की कुल थोक बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 53% बढ़कर 23,590 यूनिट हो गई। यह कंपनी की मासिक बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में, कंपनी ने देश भर में अपनी पहुंच 577 से बढ़ाकर 612 टचपॉइंट तक कर ली है।

पढ़ें :- 2025 Toyota Camry : 2025 टोयोटा कैमरी भारत में कल होगी लॉन्च , जानें नए मॉडल में क्या है बेहतर

खबरों के अनुसार,टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor)के बिक्री और रणनीतिक विपणन के उपाध्यक्ष अतुल सूद ने कहा कि बिक्री प्रदर्शन कंपनी के विविध उत्पाद पोर्टफोलियो की बढ़ोतरी दिखाई दे रही है। हम अपने प्रोडक्ट में लगातार बढ़ोतरी मांग देख रहे हैं, जिसके कारण कंपनी का रिकॉर्ड – तोड़ प्रदर्शन हो रहा है। जैसे -जैसे हम त्योहारी सीजन में आगे बढ़ रहा है। जिसमें मांग लगातार बढ़ती रहेगी, जिससे ब्रिकी में और बढ़ोतरी होगी।

 

Advertisement