Bidisha dey majumder dead: बंगाली एक्ट्रेस पल्लवी डे (Pallavi Dey) ने जहां 15 मई को आत्महत्या (suicide) की थी। वहीं दूसरी तरफ एक और बंगाली एक्ट्रेस के सुसाइट की खबर सामने आ रही है। दरअसल, बीती शाम यानी बुधबार को एक्ट्रेस और मॉडल विदिशा डे (model vidisha dey) मजूमदार ने फंदे से लटकर अपनी जान दे दी।
पढ़ें :- Casting Couch : कास्टिंग काउच को लेकर कशिश कपूर का चौकाने वाला खुलासा, मुझे होटल में बुलाया और..
विदिशा डे (Vidisha dey) ने मात्र 21 साल की उम्र में मौत को गले लगा लिया। बीते बुधवार को विदिशा का शव उनके फ्लैट में फंदे से लटका हुआ मिला। वो बंगाली इंडस्ट्री का उभरता हुआ चेहरा थी। लोगों को उनकी मौत की खबर ने हैरान कर दिया। बिदिशा के पास से पुलिस को सोसाइड नोट (suicide note) भी मिला है जिस सोसाइड नॉट से चोकाने बाला खुलासा हुआ है
दरहसल बिदिशा नगर बाजार के एक किराये के फ्लैट में रहती थीओर अब उनकी मौत हो गई है बिदिशा vidisha dey) का शब उनके नगर बाजार के फ्लैट में फंदे से हुआ लटका मिला है। जैसे ही पुलिस को खबर मिली तो पुलिस मौके पर पहुची। तो वहा पुलिस के पहुचते ही उन्होंने विदिशा के फ्लैट का दरबाजा खोला जो अंदर से बंद था।
जिसे तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुईं। बिदिशा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जानकारी के हिसाब से बिदिशा की मौत आत्महत्या (suicide) बताई जा रही है ।पुलिस को उनका शब फंदे से लटका हुआ मिला था।
बिदिशा की बॉडी के पास मिला सोसाइड नोट
पढ़ें :- Sofia Ansari $exy Video : रंगों के जश्न में डूबी दिखीं सोफिया अंसारी, टाइट टॉप पहनकर खेली होली, फ्लॉन्ट किया क्लीवेज
खबरों की माने तो बीते 4 महीनों से बिदिशा नगर बाजार के फ्लैट में रह रही थी। बही पुलिस ने अपनी जांच सुरु कर दी है सूत्रों के हबाले से मिली जानकारी के हिसाब से पुलिस को बिदिशा के पास से सोसाइड नोट भी मिला है। इसकी बजह बिदिशा का बॉयफ्रेंड अनुभव था जिसकी बिदिशा के अलाबा 3 ओर गर्लफ्रेंड भी थी।
बिदिशा आने बोयफ्रेंड को किसी ओर लड़की के साथ नही देख सकती थी इसलिये बो डिप्रेसन में थी। हालांकि पुलिस को बिदिशा के पास से सोसाइड नॉट मिला है जिसमे बिदिशा ने अपने केंसर पीड़ित होने की बात कही है। लेकिन जांच से पता चला है कि विदिशा को कैंसर नही था। पुलिस बिदिशा की आत्महत्या (suicide) की बजह जानने में जुटी है इसके लिए उनके करीबियों ओर पडोसियों से पुछताछ कर रही है।