कास्टिंग काउच (Casting Couch) एक ऐसी समस्या है जो कि किसी भी इंडस्ट्री में देखने को मिलती है। चाहें वो बॉलीवुड (Bollywood) हो, साउथ हो या फिर भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) हो हर जगह से एक्ट्रेसेस सामने आ चुकी है और इस समस्या को लेकर बात कर चुकी हैं।
मुंबई। कास्टिंग काउच (Casting Couch) एक ऐसी समस्या है जो कि किसी भी इंडस्ट्री में देखने को मिलती है। चाहें वो बॉलीवुड (Bollywood) हो, साउथ हो या फिर भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) हो हर जगह से एक्ट्रेसेस सामने आ चुकी है और इस समस्या को लेकर बात कर चुकी हैं।
इस वक्त बिग बॉस फेम कशिश कपूर (Kashish Kapoor) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो कास्टिंग काउच (Casting Couch) को लेकर बातें कर रही हैं। उन्होने बताया कि कैसे उनको सामने से सीधे सीधे ऑफर आया था।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Video Viral- कास्टिंग डायरेक्टर ने सरेआम एक्ट्रेस से की गंदी डिमांड, बोलीं-तुम मेरी बोल्डनेस मेरे कपड़े उतरवा कर चेक करोगे?
बॉलीवुड (Bollywood) में तो लोग इशारों में बात करते हैं लेकिन साउथ में सीधे सीधे बोलते हैं कि ऐसा करना है तो ऐसा करना पड़ेगा। कशिश कपूर (Kashish Kapoor) इस वक्त सोशल मीडिया चर्चा में है और उनका वीडियो वायरल हो रहा है।
कास्टिंग काउच पर खुलासा
कशिश कपूर (Kashish Kapoor) ने कास्टिंग काउच (Casting Couch) को लेकर कहा कि मैने इस इंड्स्ट्री में आने से पहले भी कास्टिंग काउच फेस किया है। जब मैं दिल्ली में थी और कई चीजों के लिए ऑडिशन दे रही थी, यहां तक जब मैं मुंबई थी तो बहुत मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर ने कास्टिंग काउच (Casting Couch) के लिए पूछा था। अगर आप साउथ में हैं तो वहां कास्टिंग काउच (Casting Couch) नहीं है बल्कि वो सीधे से पूछते हैं।
फिलहाल आप देखिए ये वीडियो…
पढ़ें :- Bhojpuri Video : Pawan Singh के नए होली गाना 'लहंगवा रंगब...'ने मचाया बवाल, एक दिन में आए इतने मिलियन व्यूज
View this post on Instagram
अगर आपको इस फिल्म में काम करना है तो आपको ये करना पड़ेगा। मैने कहा भाई हाथ जुड़वा लो ये नहीं होने वाला है और मैं ये नहीं करूंगी। लेकिन दिल्ली में एक बहुत बड़े ब्रांड का बंदा था और उसने मुझे कॉल किया और बोला आपको होटल में आना पड़ेगा। मैने कहा मैं बेवकूफ नहीं हूं अपने ऑफिस में लुक टेस्ट लोग होटल रूम में क्यों। मैने उनसे भी हाथ जोड़ लिया।”
लोग कर रहे हैं कमेंट्स
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। लोगों ने उनको पहचानने से इंकार कर दिया है। किसी का कहना है कि ये कशिश कपूर (Kashish Kapoor) कौन है? तो कोई कह रहा है कपूर सरनेम लगाने से कोई स्टार नहीं बनता। इस तरह से लोग बातें कर रहे हैं।