नई दिल्ली। उत्तराखंड कांग्रेस विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश का रविवार को निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के उत्तराखंड भवन में अंतिम सांसें ली है। डॉ. हृदयेश का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है। दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की बैठक में भाग लेने के लिए वह शनिवार को राजधानी पहुंची थीं। आज उत्तराखंड भवन के कमरा नंबर 303 में उनकी हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई। उनके शव को उत्तराखंड ले जाने की तैयारी हो रही है।
पढ़ें :- UP Police Constable Final Result 2025 : यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्तियों का फाइनल रिजल्ट घोषित, देखें लिस्ट
उनके निधन के बाद कांग्रेस में शोक-संवेदनाओं का दौर शुरू हो गया है। बता दें कि इंदिरा के निधन को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी निजी क्षति बताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, अभी-अभी कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री डॉक्टर इंदिरा हृदयेश जी के निधन का दुःखद समाचार मिलकर मन अत्यंत दुखी है। इन्दिरा बहिन जी ने अपने लम्बे राजनीतिक जीवन में कई पदों को सुशोभित किया और विधायिका के कार्य में पारंगत हासिल की है। बहिन जी का जाना मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है।
मैं दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करता हूँ और परमपिता परमेश्वर से विनती करता हूँ कि वो इन्दिरा बहिन जी की आत्मा को अपने श्री-चरणों में स्थान दें। दुख की इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएँ @SumitHridayesh एवं समस्त परिवार के साथ हैं। ॐ शान्ति शान्ति शान्ति।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) June 13, 2021
पढ़ें :- हमने खेल को बचाने के लिए संघर्ष किया , लेकिन सरकार ने फिर से खेल को बृजभूषण के हवाले कर दिया : विनेश फोगाट
उन्होंने आगे लिखा कि, मैं दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करता हूं और परमपिता परमेश्वर से विनती करता हूं कि वो इन्दिरा बहिन जी की आत्मा को अपने श्री-चरणों में स्थान दें। दुख की इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं सुमित एवं समस्त परिवार के साथ हैं। ॐ शान्ति शान्ति शान्ति।
नही रही डॉ. इंदिरा हृदयेश..
उत्तराखंड कांग्रेस विधायक दल की नेता @IndiraHridayesh जी के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूँ ।
ईश्वर उनके परिवार और समर्थकों को ये दुख सहने की शक्ति प्रदान करें । ॐ शांति.. pic.twitter.com/V8iYttw21V
— Srinivas B V (@srinivasiyc) June 13, 2021
पढ़ें :- Gold Rate Today : ट्रेड वॉर की चिंताओं के बीच ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सोना, चांदी 1 लाख के करीब, जानिए भाव
कांग्रेस पार्टी के यूथ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट कर कहा कि नहीं रही डॉ. इंदिरा हृदयेश..। श्रीनिवास उत्तराखंड कांग्रेस विधायक दल की नेता डॉ. इंदिरा हृदयेश जी के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं । ईश्वर उनके परिवार और समर्थकों को ये दुख सहने की शक्ति प्रदान करें । ॐ शांति..।