Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Jailer 2 trailer released: Rajinikanth की फिल्म Jailer 2 का ट्रेलर जारी, धमाकेदार अंदाज में नजर आये सुपरस्टार

Jailer 2 trailer released: Rajinikanth की फिल्म Jailer 2 का ट्रेलर जारी, धमाकेदार अंदाज में नजर आये सुपरस्टार

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Jailer 2 trailer released: Jailer 2 के निर्माताओं ने पोंगल के अवसर पर निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार और संगीतकार अनिरूद्ध रविचंदर के साथ एक विशेष प्रोमो के साथ फिल्म की आधिकारिक घोषणा की है। रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म Jailer के सीक्वल की 14 जनवरी 2025 को फिल्म का एक भव्य ट्रेलर जारी किया गया है।

पढ़ें :- फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले दिन की धुआंधार शुरुआत, मुंबई में कई सिनेमाघरों में 24 घंटे चलेगी फिल्म

निर्देशक ने रजनीकांत के प्रति आभार व्यक्त किया और एक्स पर फिल्म की घोषआ करते हुए एक कैप्शन लिखा जिसमें रजनीकांत को टैग करते हुए रजनीकांत सर और मेरे सबसे प्यार दोस्त अनिरूद्ध के साथ मेरी अगली फिल्म Jailer 2 की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है।

Jailer 2 के टीजर में नेल्सन और अनिरूद्ध एक नई स्क्रिप्ट पर चर्चा करते हुए दिखाई देते हैं। जैसे ही दोनों बातचीत से ब्रेक लेते हैं उन पर गोलियाँ कसे छलनी हो रहे अनजान लोगों का झुंड हमला कर देता है। धीरे-धीरे यह पता चलता है कि शक्तिशाली रजनीकांत गुडों को मारने और एक बार फिर से अपना शासन स्थापित करने के लिए वापस आ गए हैं।

पढ़ें :- स्टार बनने से डरने लगे थे बादशाह शाहरुख खान, तब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने दी थी यह अहम सीख...
Advertisement