Train Reserved Seat : अगर आप ट्रेन (Train) से सफर करते हैं तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखने की जरूरत हैं, नहीं तो आपकी सीट हाथ से निकल सकती है। दरअसल, ट्रेन में सफर के दौरान लोग अक्सर कुछ गलतियां करते हैं, जैसे कि अपनी आरक्षित सीट पर देरी से पहुंचना या ट्रेन में चढ़ने के बाद इधर-उधर घूमकर टाइम पास करना। लेकिन इन गलतियों के चलते हमें अपनी आरक्षित सीट (Reserved Seat) से हाथ धोना पड़ सकता है।
पढ़ें :- Hyundai recall : हुंडई ने इस समस्या के कारण 42,000 से ज्यादा वाहनों को वापस बुलाया, दी चेतावनी
ट्रेन में सफर के दौरान अब टीटीई (TTE) आपकी उपस्थिति दर्ज करने के लिए सिर्फ 10 मिनट का ही इंतजार करेगा और आपकी अनुपस्थिति के कारण वह आपकी सीट किसी और को अलॉट कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले एक-दो स्टेशन (Station) के बाद भी यात्री सीट पर पहुंचते थे तो भी टीटीई (TTE) उनकी उपस्थिति मार्क कर देता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. टीटीई यात्री को सिर्फ 10 मिनट का ही समय देना होगा। अब चेंकिंग स्टाफ हैंड हेल्ड टर्मिनल (Checking Staff Hand Held Terminal) के जरिए टिकट चेक करते हैं और इसमें यात्री के आने या ना आने की जानकारी देनी होती है।
पहले टीटीई (TTE) अगले स्टेशन तक इंतजार कर लेता था क्योंकि पुरानी व्यवस्था कागजों पर रहती थी। वहीं, अगर किसी कारणवश आपकी ट्रेन छूट जाती है तो आप अगले दो स्टेशन पर पहुंचकर अपनी सीट हासिल कर सकते हैं। क्योंकि रेलवे कंफर्म टिकट (Confirmed Ticket) पर सीट अगले 2 स्टेशनों के लिए रिजर्व रखता है। लेकिन अगर आप दो स्टेशन पर क्लेम नहीं करते तो आपकी सीट टीटीई किसी अन्य वेटिंग टिकट वाले यात्री को दे सकता है।