नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) स्थित सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के गेट नंबर डी के सामने एक महिला और पुरुष ने कथित तौर पर खुद को आग लगा ली है। इसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police ) ने इस इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। इसके साथ ही घायलों को इलाज के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Dr. Ram Manohar Lohia Hospital) ले जाया गया है।
पढ़ें :- लॉरेन पॉवेल से 'कमला' हो गईं Steve Jobs की पत्नी, संतों ने दिया अच्युत-गोत्र
दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने गेट नंबर डी से अंदर घुसने की कोशिश की थी, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने पर्याप्त आईडी नहीं होने पर उन्हें रोक लिया। इसके बाद दोनों ने आग लगा ली और जान देने की कोशिश की है।