नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्राउन को राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया है। संसद में सुरक्षा चूक के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के दौरान वो प्रदर्शन करते हुए सभापति के पास तक पहुंच गए थे। इसको लेकर अब उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, अब राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित हो गयी है।
पढ़ें :- संविधान को लहराकर और झूठ बोलकर कुत्सित प्रयास कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने किया : अमित शाह
इससे पहले उन्हें मानसून सत्र में भी सस्पेंड कर दिया गया था। तब राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहासुनी के बाद उन्हें पूरे सत्र के लिए सदन से निलंबित किया था। तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्राउन को निलंबित करने का प्रस्ताव भाजपा की तरफ से सासंद पीयूष गोयल ने पेश किया है।