TTWC: आज भारत की टीम अगामी टी20 विश्व कप(WORLD CUP) के लिए चुनी जानी है। इससे पहले एक टीम सुनील गावस्कर ने भी चुनी है। हम आपको बतायेंगे की उनके द्वारा चुनी गई टीम से भारत की टीम कितनी अलग हो सकती है ये देखना रोचक होगा। T20 विश्व कप का 2021 संस्करण इस साल अक्टूबर और नवंबर के महीनों में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में खेला जाएगा।
पढ़ें :- IPL 2025 : जानें कब से होगा आईपीएल 2025 का आगाज? बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट
एक बार फिर से प्रतिष्ठित ट्राफी पर कब्जा करने की होड़ लगेगी। भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल टी20 विश्व कप खिताब जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है। हालांकि, अभी टीम का चयन नहीं हुआ है, लेकिन इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान(CAPTAIN) और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट(TOURNAMENT) के लिए अपनी भारतीय टीम चुनी है।
T20 वर्ल्ड कप के लिए सुनील गावस्कर ने चुनी है ये टीम
रोहित शर्मा, विराट कोहली(कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंग्टन सुंदर (फिटनेस टेस्ट पास होने पर), जसप्रीत बुमराह, मुहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्रा चहल