Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Tulsi Mantra : तुलसी को जल अर्पित करते समय इन मंत्रों का करना चाहिए जाप,  सभी इच्छाएं पूरी होती हैं

Tulsi Mantra : तुलसी को जल अर्पित करते समय इन मंत्रों का करना चाहिए जाप,  सभी इच्छाएं पूरी होती हैं

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tulsi Mantra : सनातन धर्म में तुलसी को बहुत पवित्र माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, तुलसी का पौधा भविष्य का संकेत देता है। तुलसी का औषधीय उपयोग किया जाता है। तुलसी में रोग नाशक शक्ति पायी जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, स्नान के बाद सबसे पहले तुलसी को जल अर्पित किया जाता है।  तुलसी के पौधे में जल अर्पित करते समय कुछ ऐसे मंत्र हैं जिनका जाप करने से व्यक्ति की इच्छाएं तो पूरी होती ही हैं।

पढ़ें :- Panchgrahi Yog 2026 : मकर संक्रांति पर्व बनेगा दुर्लभ और प्रभावशाली पंचग्रही योग, इन राशियों को होगा अचानक धनलाभ, चमक सकता है भाग्य

जल अर्पित करते समय ॐ सुभद्राय नमः का जाप करें। मंत्र के जाप करने भर से ही धन लाभ के योग बनने लगते हैं।

तुलसी में जल अर्पित करते समय ध्यान रखें ये बातें

1. वास्तु शास्त्र के अनुसार,  तुलसी में जल देते समय इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी तुलसी के पौधे में बिना स्नान किए जल न दें। इस बात का भी ध्यान रखें कि तुलसी को बिना स्नान किए छूए भी न। ऐसा करने से बुरा प्रभाव पड़ता है।

2. वास्तु शास्त्र के अनुसार,  बिना कुछ खाए-पिए ही तुलसी के पौधे में जल देनी चाहिए. इसलिए जब भी आप तुलसी में जल अर्पित करें इस बात का ध्यान रखें कि उससे पूर्व कुछ खाएं नहीं।

पढ़ें :- 11 जनवरी 2026 का राशिफल: इन राशि के लोग आज व्यवसायिक योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करें, मिलेगा लाभ

3. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी में जल हमेशा बिना सिलाई वाले कपड़े पहनकर देना शुभ माना जाता है।

Advertisement