उत्तर प्रदेश: हल्दी भारतीय मसालों का एक अहम् हिस्सा है, जिसकी भारतीय किचन में अपनी ख़ास जगह है दाल और कढ़ी को ख़ूबसूरत पीला रंग देने वाली हल्दी का इस्तेमाल वर्षों से सौंदर्य उपचार के लिए भी किया जाता है। चेहरे की सेहत और निखार को बढ़ाने के लिए हल्दी आज भी ख़ूब उपयोग में लाई जाती है।
पढ़ें :- Research Report : 35 साल के युवाओं की हृदय की धमनियों में 65 की उम्र वाला मिल रहा है ब्लॉकेज, मिला चौंकाने वाला तथ्य
हल्दी और बेसन का मेल
बेसन और हल्दी का मिश्रण नैसर्गिक स्क्रब की तरह काम करता है और यह हर प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है। यह मिश्रण त्वचा पर कोमलता से प्रभाव डालता है। यह त्वचा से अतिरिक्त ऑयल भी निकालता है। हल्दी पाउडर को बेसन में मिलाएं और थोड़ा पानी या गुलाब जल डालकर एक मिश्रण तैयार कर लें। उंगलियों से गोल-गोल घुमाते हुए इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें और पाएं निखरी और बेदाग़ त्वचा।
नींबू का रस, शहद और हल्दी
यह जादुई मिश्रण मुहांसों से लड़ने में आपकी मदद करेगा और त्वचा के रुखेपन को कम करेगा। चुटकीभर हल्दी पाउडर में कुछ बूंदे नींबू और शहद की मिलाएं और चेहरे व गर्दन पर अच्छी तरह लगा लें। इसे 15-20 मिनट तक चेहरे पर सूखने दें और हल्के गर्म पानी से धो लें। इसका प्रतिदिन इस्तेमाल करने से आपकी रंगत में निखार आएगा और मुहांसों से छुटकारा मिलेगा
पानी में मिलाएं हल्दी
इस बेहद आसान से मिश्रण को प्रतिदिन लगाने से अनचाहे बालों के ग्रोथ में कमी आ सकती है। हल्दी की गांठ लें और उसे एक साफ़-सुथरी ऊबड़-खाबड़ सतह पर पानी के साथ रगड़ें। इससे तैयार हुए मिश्रण को उस जगह लगाएं, जहां आप बालों के ग्रोथ को कम करना चाहती हैं। सूखने के बाद इसे पानी से धो लें। जल्दी नतीजे पाने के लिए इसे जितनी बार हो सके उतनी बार लगाएं।
पढ़ें :- Video-कब्ज,एसिडिटी और ब्लोटिंग जैसी समस्याओं में बासी रोटी खाना है अच्छा विकल्प
नींबू रस के साथ हल्दी
डॉ सोमा सरकार, मेडिकल डायरेक्टर और डर्मैटोलॉजिस्ट, स्किन इन, मुंबई के मुताबिक़, ‘‘डीटैन के लिए भी हल्दी के पैक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।’’ नींबू के रस में ब्लीच करने का गुण होता है और हल्दी दमक को बढ़ाती है। नींबू रस में मिला हल्दी पाउडर दाग़-धब्बों को कम कर एक समान रंगत दे सकता है। इस मिश्रण का हर रोज़ इस्तेमाल करने पर आपकी रंगत एक समान नज़र आने लगेगी।
दूध के साथ हल्दी
दूध में हल्दी मिलाकर लगाने से त्वचा को क्षति पहुंचाने वाले फ्री रैडिकल्स से लड़ने में मदद मिल सकती है। कच्चे दूध में हल्दी मिलाएं और चेहरे व गर्दन पर अच्छी तरह लगा लें। सूखने के बाद चेहरे को हल्के गर्म पानी से धो लें और पाएं खिली-खिली निखरी त्वचा।