Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. TVS की सस्ती बाइक Radeon आयी नये रंग रुप में, मिलेगा 80 kmpl तक का माइलेज

TVS की सस्ती बाइक Radeon आयी नये रंग रुप में, मिलेगा 80 kmpl तक का माइलेज

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन को देखते हुए दोपहिया वाहन कंपनियां अपने पॉप्युलर मॉडल्स को नए कलर में उतार कर बजार पर धाक जमाना चाह ​रही हैं। इसी को देखते हुए टीवीएस भी अपनी सस्ती कम्यूटर बाइक TVS Radeon को एक नए कलर में लेकर आई है। कंपनी ने दो नए डुअल-टोन कलर स्कीम- रेड और ब्लैक ऑप्शन के साथ-साथ ब्लू और ब्लैक ऑप्शन पेश किए हैं। नए कलर ऑप्शन के अलावा बाइक के इंजन या फीचर्स में कोई बदलाव नहीं है। कीमत की बात करें तो नए डुअल टोन वेरिएंट को स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले थोड़ा महंगा रखा गया है।

पढ़ें :- Bajaj CNG Bike: आ रही है बजाज की पहली सीएनजी बाइक,मोटरसाइकिल उद्योग में क्रांति

इसके ड्रम वेरिएंट (DT) की कीमत 68,982 रुपये, जबकि डिस्क वेरिएंट (DT) के लिए आपको 71,982 रुपये खर्च करने होंगे। इस तरह दोनों मॉडल 900 रुपये महंगे हैं। इस बाइक का सीधा मुकाबला होंडा सीडी 110 ड्रीम डीएक्स, बजाज प्लेटिना ईएस 100 और हीरो स्प्लेंडर प्लस जैसे मॉडल्स के साथ है। दोनों नई पेंट स्कीम के तहत बाइक में डुअल-टोन फ्यूल टैंक और बॉडी कलर हेडलैंप्स असेंबली दी गई है। इसके अलावा, साइड बॉडी पैनल पर एक डुअल-टोन इफेक्ट दिया गया है, जहां Radeon भी लिखा है। फ्रंट मडगार्ड को दोनों ही कलर ऑप्शन में ब्लैक रखा गया है, जबकि इंजन कवर को गोल्डन कलर दिया गया है।

नीचे की तरफ, दोनों कलर ऑप्शन में अलॉय व्हील्स को ब्लैक कलर दिया गया है। कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा बाकी बाइक पहले की ही तरह है। फीचर्स की बात करें तो Radeon में LED DRL, USB चार्जिंग पोर्ट, डिस्क ब्रेक मिलते हैं। हैं। BS 6-कंप्लायंट वाली TVS Radeon में 109.7 cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है जो 7,350 rpm पर 8.08 PS की पावर और 4,500 आरपीएम पर 8.7 एनएम का टार्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 4-स्पीड गियरबॉक्स शामिल है। बाइक अधिकतम 79.3 kmpl का माइलेज देती है।

Advertisement