Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. TVS ला सकती है iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर का सस्ता वेरिएंट, ग्राहकों के लिए बेहतर विकल्प

TVS ला सकती है iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर का सस्ता वेरिएंट, ग्राहकों के लिए बेहतर विकल्प

By Abhimanyu 
Updated Date

TVS iQube : फेम-2 सब्सिडी (FAME-2 subsidy) की कटौती के बाद अचानक बढ़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooters) की कीमतों से ईवी सेल्स पर काफी निगेटिव प्रभाव पड़ा है। लेकिन कुछ बड़ी कंपनियां किफायती कीमत में अपना नया वेरिएंट लॉन्च कर रही हैं, जिससे इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री को बढ़ाया जा सके और ग्राहकों को ये सस्ते दामों पर मिल सकें। इसी कड़ी में टीवीएस मोटर कंपनी कथित तौर पर अपने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर (iQube Electric Scooter) का कम लागत वाला संस्करण विकसित करने में लगी है।

पढ़ें :- Hero Splendor Plus: महंगी हुई हीरो स्प्लेंडर प्लस , जानें कितनी बढ़ी कीमत  

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि iQube के नए वैरिएंट (New variants of iQube) में छोटा बैटरी पैक दिया जा सकता है। कंपनी का मकसद स्कूटर के प्रदर्शन से समझौता किए बिना विनिर्माण लागत को काफी कम करना है। हालांकि मौजूदा iQube लाइनअप में मानक iQube और iQube S मॉडल शामिल हैं, दोनों 3.04 kWh बैटरी से लैस हैं। सस्ती कीमत वाले वेरिएंट में कम फीचर्स हो सकते हैं। इस बारे में कंपनी की ओर से ज्यादा डिटेल नहीं मिल पाया है। जल्द ही इसके बारे अनाउंसमेंट हो सकती है।

फेम-2 सब्सिडी में कटौती ने जून 2023 में इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री (Electric Vehicle Sales) को भारी प्रभावित किया, इसने टीवीएस को अपने दृष्टिकोण पर पुनर्विचार करने के लिए प्रेरित किया है। उद्योग विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह कदम बढ़ते इलेक्ट्रिक दोपहिया सेगमेंट में टीवीएस की स्थिति को मजबूत करेगा।

Advertisement