नई दिल्ली : ट्विटर ने पत्रकार राणा अय्यूब के अकाउंट पर रोक लगा दी। यह कार्यवाही सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम-2000 के तहत की गई। हंलाकि ट्विटर ने कुछ समय बाद ही अकाउंट पर लगी रोक को ट्विटर ने हटा दिया। इसको लेकर राणा अय्यूब ने ट्वीट भी किया।
पढ़ें :- Viral Video: बारात के दौरान आतिशबाजी में पटाखे की एक चिंगारी से जलकर राख हुई दूल्हे की कार
Hello @Twitter ,what exactly is this ? pic.twitter.com/26rRzp0eYu
— Rana Ayyub (@RanaAyyub) June 26, 2022
नोटिस जारी करते हुए ट्विटर ने लिखा कि, “हमारी सेवा का इस्तेमाल करने वाले लोगों की आवाज को बचाव करने और उनका सम्मान करने में ट्विटर दृढ़ता से विश्वास करता है, अगर हमें किसी अधिकृत संस्था से कंटेंट को हटाने के लिए लीगल रिक्वेस्ट मिलती है, तो एकाउंट होल्डर्स को सूचना देना हमारी नीति है। हम यह पता करने के लिए नोटिस देते हैं कि उपयोगकर्ता उस देश में रहता है या नहीं, जहां से अपील की गई है।”