Apple’s New Smartwatch: ऐपल वंडरलस्ट इवेंट (Apple Wanderlust Event) का आयोजन बुधवार को कैलिफोर्निया के प्रतिष्ठित स्टीव जॉब्स थिएटर (Steve Jobs Theater) में किया गया। इस इवेंट में एपल की ओर से कई बड़े अपडेट दिये जाने की उम्मीद पहले से ही जतायी जा रही थी और ऐसा ही देखने को मिला। इस इवेंट में कंपनी ने अपना स्मार्टफोन आईफोन 15 की सीरीज को लॉन्च किया। इसके अलावा शानदार फीचर्स से लैस एपल वॉच सीरीज 9 (Apple Watch Series 9) और एपल वॉच अल्ट्रा 2 (Apple Watch Ultra 2) को लॉन्च किया गया है। आइये जानते हैं दोनों स्मार्टवॉच की खासियत और भारत में इनकी कीमतों के बारे में…
पढ़ें :- SpaDeX Docking Update: इसरो एक और इतिहास रचने के करीब; 3 मीटर तक करीब आए दोनों उपग्रह
एपल वॉच सीरीज की खासियत और कीमत
एपल वॉच सीरीज 9 (Apple Watch Series 9) में कंपनी ने नई S9 चिप दी है। कंपनी का दावा है कि इस वॉच में 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। यह डिवाइस पर Siri रिक्वेस्ट का भी सपोर्ट मिलेगा। एपल वॉच सीरीज 9 अंग्रेजी और मैंडरिन में लोगों की आवाज का इस्तेमाल करके Siri का इस्तेमाल करके हेल्थ डाटा को चेक करने में भी मदद करेगी। नई इसकी डिस्प्ले 2,000 nits तक पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करेगी। इसके अलावा डबल टैप करके कॉल पिक कर करने के साथ अन्य फीचर्स इस्तेमाल किया जा सकेगा। एपल वॉच सीरीज 9 की शुरुआती कीमत 41900 रुपये है।
एपल वॉच अल्ट्रा 2 की खासियत और कीमत
एपल वॉच अल्ट्रा 2 (Apple Watch Ultra 2) को एपल वॉच सीरीज 9 जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। हालांकि, इसमें अब तक की सबसे अधिक 3,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले दी गई है। इसमें एक मॉड्यूलर वॉच फेस फीचर है। कंपनी का दावा है कि यह 36 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। इसमें मॉड्यूल अल्ट्रा वॉच फेस और 500 से 9,000 मीटर एलिवेशन रेंज मिल रहा है। इसके अलावा नए बैंड कलर्स, S9 चिप, ऑन डिवाइस सिरी, नए साइकलिंग फीचर्स, आईफोन के लिए प्रीशियन फाइंडिंग, फ्लैशलाइट बूस्ट, कस्टमाइजेबल एक्शन बटन, एप्पल वॉच में नया गेस्चर कंट्रोल, डेप्थ सेशन लॉग्स और जीपीएस मौजूद है।