U19 Asia Cup 2023 : अंडर-19 एशिया कप 2023 में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान रविवार (10 दिसंबर) को आमने-सामने हैं। दुबई के आईसीसी अकादमी ओवल में खेले जा रहे इस मैच की पहली पारी का खेल खत्म हो चुका है, जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते 9 विकेट नुकसान पर 50 ओवर में 259 रन बनाए हैं।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 schedule : भारत के फैसले के बाद ICC ने रद्द किया चैंपियन्स ट्रॉफी का शेड्यूल; इस तारीख से शुरू होना था टूर्नामेंट
अंडर-19 एशिया कप 2023 में ग्रुप ए के इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ नहीं रही। भारत 46 रन के कुल स्कोर पर दो झटके लगे। आदर्श सिंह और कप्तान उदय सहारण पारी को संभाला और दोनों के बीच 97 रनों की पार्टनरशिप हुई। वहीं, आदर्श सिंह के आउट होने के बाद टीम के विकेट लगातार गिरते रहे।
भारत की ओर आदर्श सिंह, कप्तान उदय सहारण और सचिन दास ने अर्धशतकीय पारी खेली। जिसमें आदर्श ने 62 रन, उदय ने 60 रन और सचिन ने 58 रन की पारी खेली। जिसके बदौलत भारतीय टीम 259 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी। वहीं, पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद जीशान ने 10 ओवर में 46 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट झटके।