उदयपुर। उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की बेरहमी से हुई हत्या के बाद पूरे राजस्थान में तनाव का माहौल है। सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। उदयपुर में भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा
अब उदयपुर कांड के मुख्य आरोपी रियाज के चार भाई एक साथ पहली बार एक न्यूज चैनल के कैमरे पर आए कहा कि हमारे भाई को सजा मिलनी चाहिए। इस हत्याकांड के लिए उसको फांसी की सजा होनी चाहिए। भीलवाड़ा में उदयपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी रियाज का परिवार रहता है। रियाज के चार भाई यहां पर रहते हैं।
कुछ साल पहले रियाज यहां से उदयपुर चला गया था और अपने ससुराल में रहने लगा। इसके बाद वह कभी-कभी अपने भाईयों से संपर्क करता था। इस हत्याकांड के बाद जैसे ही रियाज का नाम सामने आया उसके भाइयों का कहना है कि उसे सजा देनी चाहिए। उसने बिल्कुल गलत काम किया है। उसे फांसी होनी चाहिए।
रियाज अपने भाइयों में सबसे छोटा था । उसकी गतिविधियों का जिक्र करते हुए एक भाई ने कहा है कि पिछले तीन-चार सालों से रियाज गुमसुम सा रहने लगा था। 1 महीने पहले अंतिम बार मेरा रियाज से संपर्क हुआ था। वह घबराया हुआ सा था। वह तुरंत मुझे बस स्टैंड में बुला रहा था, लेकिन मेरी उससे मुलाकात नहीं हो पाई। फिर उसके बाद रियाज से मेरी बात नहीं हो पाई। रियाज के भाइयों का कहना है कि हम बिल्कुल डरे हुए हैं। इस वारदात के बाद पहले हम अलग-अपने घर में रहते थे, लेकिन अब एक साथ इसी घर में रह रहे हैं। हम तो अब शर्म के मारे बाहर भी निकल नहीं सकते।