Uddhav government crisis: महाराष्ट्र में सियासी उल्टफेर के बीच शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे नई पार्टी बनाने की तैयारी में हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो उद्धव ठाकरे के बागी होते तेवर को देखते हुए एकनाथ शिंदे नई पार्टी बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है इस पार्टी का नाम ‘शिवसेना बालासाहब ठाकरे’ हो सकती है।
पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव
इसके साथ ही शिवसेना नेता संजय रातउ ने एक चैनल से बातचीत करते हुए बागी विधायकों को सख्त हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि तलवारे और बंदूकें उठेंगी। राउत का कहना है, ‘शिवसेना में आग है… आग ही रहना चाहिए।’ बवाल के बीच उन्होंने कहा, ‘अभी शुरुआत हुई है।’
बागी विधायाकों के परिवार की सुरक्षा के लिए लिखा पत्र
एकनाथ शिंदे की तरफ से महाराष्ट्र के गृह मंत्री और डीजीपी को लिखा पत्र कहा कि 38 विधायकों के परिवार के सदस्यों की सुरक्षा को दुर्भावनापूर्ण रूप से वापस लिया गया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि महाराष्ट्र सरकार विधायकों और उनके परिवारों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदारी ले। वहीं, इस पर शिवसेना नेता संजय राउत की तरफ से पलटवार किया गया है। उन्होंने कहा कि आप विधायक हैं इसलिए आपको सुरक्षा दी गई है। आपके परिवार के सदस्यों को समान सुरक्षा नहीं दी जा सकती है।