मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी संकट (Political Crisis in Maharashtra) के बीच सूबे के मुख्यमंत्री व शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने मंगलवार को बागी विधायकों के नाम संदेश जारी किया है। इममें कहा गया कि परिवार के मुखिया के नाते मुझे आप लोगों की चिंता है।
पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य
उन्होंने कहा कि आप लोगों को कुछ दिनों से कैद करके गुवाहाटी में रखा गया है। आप लोगों के बारे में रोज नई जानकारी मेरे सामने आती है। आप में से कई मेरे संपर्क में हैं। आप लोग दिल से अभी भी शिवसेना (Shiv Sena) के साथ हैं।
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने आगे कहा कि मुखिया के नाते में यह ही कह सकता हूं कि अभी बहुत देर नहीं हुई है। आप लोग आकर मेरे सामने बैठे और शंकाओं को दूर करें। हम लोग एकसाथ बैठक जरूर कोई रास्ता निकाल लेंगे। आगे कहा गया है कि शिवसेना (Shiv Sena) ने जो आदर सम्मान आपको दिया है। वह कहीं और नहीं मिलेगा।