Uganda Shopping Mall Stampede : युगांडा की राजधानी कंपाला में नये साल का जश्न उस समय हादसे में बदल गया जब भीड़ भगदड़ में बदल गई। कंपाला में शॉपिंग मॉल में भगदड़ मचने से बच्चों समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। भगदड़ नमासुबा उपनगर के फ्रीडम सिटी मॉल में उस समय हुई, जब लोग आतिशबाजी देखने के लिए दौड़ रहे थे।
पढ़ें :- Mark Zuckerberg : मार्क जुकरबर्ग के बयान पर मेटा ने मांगी माफी , कहा 'अनजाने में हुई गलती'
खबरों के अनुसार,पुलिस ने कहा कि पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और चार अन्य लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया जहां उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया था। अन्य घायलों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।