UK PM Rishi Sunak : ब्रिटेन में अवैध तरीके से घुसने वाले प्रवासियों की अब सरकार की कड़ी नजर रखेगी। प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने देश में अवैध तरीके से घुसने वाले प्रवासियों पर संसद में विधेयक पेश करने वाले हैं। इसकी जानकारी खुद पीएम ऋषि सुनक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करके दी है।
पढ़ें :- Israel Hezbollah War : इजरायल ने हिजबुल्लाह के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ को मार गिराने की पुष्टि की
अवैध प्रवासियों से जुड़े मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने विधेयक का पुरजोर समर्थन किया है, इसके साथ ही विधेयक से जुड़ी जानकारी को साझा किया।
This week we’ve taken the tough decisions to secure our borders.
Immigration is too high.
Illegal migration must end.
पढ़ें :- Pakistan lockdown Due to Air Pollution : लाहौर और मुल्तान में हवा बनी ‘मौत’ AQI 2000 पार, स्वास्थ्य आपातकाल घोषित
Here is what we are doing about it
1/5 pic.twitter.com/zpnjR2lNVo
— Rishi Sunak (@RishiSunak) December 8, 2023
पढ़ें :- Russia-Ukraine war 1000 days : रूस-यूक्रेन युद्ध के 1000 दिन पूरे, श्रद्धांजलि केंद्र बना एक अस्थायी स्मारक
PM सुनक X पर लिखा है कि “इस सप्ताह हमने अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए कठोर निर्णय लिए है। अप्रवासन बहुत अधिक हो गया है। इसलिए अवैध पलायन पूरी तरह से खत्म होना चाहिए। प्रवासन से ब्रिटेन को फायदा होगा, लेकिन इसके लिए हमें अपने सिस्टम के दुरुपयोग को समाप्त करना होगा और स्थायी स्तर पर पहुंचकर काम करना होगा।”