Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. अक्षरधाम मंदिर में UK के पीएम ऋषि सुनक ने पत्नी के साथ की लंबी पूजा, मिला ये खास गिफ्ट

अक्षरधाम मंदिर में UK के पीएम ऋषि सुनक ने पत्नी के साथ की लंबी पूजा, मिला ये खास गिफ्ट

By Abhimanyu 
Updated Date

UK PM Rishi Sunak at Akshardham Temple: जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत पहुंचे यूके के पीएम ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ रविवार को दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान यूके पीएम मंदिर में 45 मिनट तक रहे और उनकी पूजा बहुत देर तक चली। इस दौरान उन्हें मंदिर का एक मॉडल भी गिफ्ट में किया गया।

पढ़ें :- UNGA में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, बोले- वे दिन खत्म हो गए जब कुछ देश तय करते थे एजेंडा

समाचार एजेंसी से बातचीत में अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने बताया कि मंदिर में यूके के पीएम ऋषि सुनक काफी देर तक ठहरे। इस दौरान उनकी पूजा लंबे समय तक चली। उनके साथ आए लोगों का कहना था कि समय कम होने पर भी वह उन्हें कैसे रोक सकते थे? सुनक ने पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की। ज्योतिंद्र दवे ने आगे कहा कि हमने आज जो देखा कि उनकी आंखों, क्रियाओं में जो प्रेम, भक्ति थी वह एक राजकीय नेता या पीएम की नहीं, बल्कि एक भक्त की थी।

अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ने बताया कि हमने यूके पीएम को पूरा अक्षरधाम मंदिर दिखाया और बाद में उन्हें मंदिर का एक मॉडल भी गिफ्ट में दिया जिससे उन्हें मंदिर की याद रहे। उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं। ऋषि सुनक और उनकी पत्नी दोनों ही एकदम श्रद्धावान व्यक्ति हैं।

बता दें कि यूके पीएम ऋषि सुनक कई बार यह कहा है कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है। सुनक ने एक दिन पहले मीडिया से बातचीत में कहा था कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है। उनका पालन-पोषण इसी तरह हुआ है और वह ऐसे ही हैं। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों तक यहां रहने के दौरान वह मंदिर जा सकेंगे। उन्होंने हाल ही में रक्षाबंधन मनाया था।

पढ़ें :- G20 Summit 2023 : PM मोदी के आगे नेम प्लेट पर ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ लिखा, तो क्या सच में बदलेगा देश का नाम?
Advertisement