Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। शूटर अरबाज को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है, जबकि साजिशकर्ता सदाकत को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही बुलडोजर की कार्रवाई भी शुरू हो गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कर दिया है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा उनको मिट्टी में मिला दिया जाएगा। इस बीच भाजपा के कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक (MP Subrata Pathak) का बड़ा बयान सामने आया है।
पढ़ें :- अतीक अहमद के बेटे और शूटर गुलाम को ढेर करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा राष्ट्रपति सम्मान
उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा में उमेश पाल सहित पुलिस सुरक्षाकर्मी की हत्या सीधे उत्तर प्रदेश की सरकार पर हमला है याद रखो जब विकास दुबे नहीं बचा तो इन दुर्दांतों का क्या होगा ये बताने की आवश्यकता नहीं है , और अब यदि गाड़ी अतीक की भी पलट जाय तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा ।
— Subrat Pathak (@SubratPathak12) March 1, 2023
उन्होंने कहा कि, अतीक की भी गाड़ी पलट जाए इस पर मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा। भाजपा सांसद (MP Subrata Pathak) ने ट्वीट कर लिखा है कि, उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा में उमेश पाल सहित पुलिस सुरक्षाकर्मी की हत्या सीधे उत्तर प्रदेश की सरकार पर हमला है याद रखो जब विकास दुबे नहीं बचा तो इन दुर्दांतों का क्या होगा ये बताने की आवश्यकता नहीं है और अब यदि गाड़ी अतीक की भी पलट जाय तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा।
पढ़ें :- माफिया अशरफ के साले जैद के अवैध निर्माण पर गरजेगा पीडीए का बुलडोजर, ध्वस्तीकरण का आदेश जारी
हत्या में प्रयुक्ट क्रेटा पुलिस ने की जब्त
बता दें कि, उमेश पाल हत्याकांड मामले में सिविल लाइंस में बीएचएस के पास अतीक के करीबी और ईट आन रेस्टोरेंट के मालिक नफीस बिरयानी उर्फ नफीस अहमद को पुलिस ने मंगलवार रात हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में सामने आया कि, जिस कार से शूटरों ने वारदात को अंजाम दिया था, वह नफीस की ही थी लेकिन कुछ महीने पहले उसने जीटीबी नगर की रुखसार को बेच दिया था। घटना के बाद से रुखसार भी फरार है। अब पुलिस उसकी तलाश शुरू कर दी है।