HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. माफिया अशरफ के साले जैद के अवैध निर्माण पर गरजेगा पीडीए का बुलडोजर, ध्वस्तीकरण का आदेश जारी

माफिया अशरफ के साले जैद के अवैध निर्माण पर गरजेगा पीडीए का बुलडोजर, ध्वस्तीकरण का आदेश जारी

माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) के भाई अशरफ के साले जैद के फार्म हाउस और दुकान पर जल्द ही पीडीए (PDA) का बुलडोजर चलेगा। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) अवैध निर्माण ढहाने का आदेश जारी किया है। माफिया के रिश्तेदार का अवैध निर्माण भी सल्लाहपुर स्थित वक्फ बोर्ड की जमीन पर है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) के भाई अशरफ के साले जैद के फार्म हाउस और दुकान पर जल्द ही पीडीए (PDA) का बुलडोजर चलेगा। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) अवैध निर्माण ढहाने का आदेश जारी किया है। माफिया के रिश्तेदार का अवैध निर्माण भी सल्लाहपुर स्थित वक्फ बोर्ड की जमीन पर है। इसकी भी कीमत लगभग चार करोड़ बताई जा रही है। पीडीए (PDA) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के पहले अवैध निर्माण ढहाने की योजना बनाई थी। आचार संहिता लागू (Code of Conduct Implemented) होने के बाद पीडीए (PDA) ने ध्वस्तीकरण स्थगित कर दिया। चुनाव समाप्त होने के बाद अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण का पुन: आदेश दिया गया है।

पढ़ें :- Waqf Bill Passed : योगी सरकार अब बड़े एक्‍शन के मूड में, अवैध घोषित वक्फ संपत्तियों को करेगी जब्त, जिलाधिकारियों को दिए ये आदेश

पीडीए (PDA) के एक अधिकारी ने बताया कि माफिया अशरफ (Mafia Ashraf)  के साले जैद का अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण होगा। इसका आदेश हो गया है, लेकिन तारीख तय नहीं हुआ। अधिकारी के मुताबिक परिसर में सभी अवैध निर्माणों का ध्वस्तीकरण होगा। वक्फ बोर्ड (Waqf Board) की जमीन पर पहले माफिया ने अवैध कब्जा किया। कुछ भूखंड अपने रिश्तेदारों को दिया। बाकी भूखंड लोगों को बेच दिया।

अशरफ की पत्नी जैनब का हफ्तेभर पहले गिराया गया था मकान

इससे पहले उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में वांछित माफिया अशरफ (Mafia Ashraf) की पत्नी जैनब फातिमा (Zainab Fatima) के मकान को एक हफ्ते पहले ढहा दिया गया था। 25 हजार की इनामी जैनब फातिमा (Zainab Fatima)  ने सल्लाहपुर में सुन्नी वक्फ बोर्ड (Sunni Waqf Board) की जमीन पर दो मंजिला आलीशान मकान बनवाया था।

पढ़ें :- योगी सरकार का गैंगस्टर सद्दाम और लल्ला गद्दी पर बड़ा एक्शन, 5.29 करोड़ रुपये की संपत्ति को किया कुर्क
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...