Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आरोपियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। शूटर अरबाज को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है, जबकि साजिशकर्ता सदाकत खान को गिरफ्तार किर लिया है। इसके साथ ही माफिया अतीक अहमद और उसके करीबियों को संरक्षण देने वाले लोगों के खिलाफ के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है। गुरुवार को भी बुलडोजर की कार्रवाई जारी रही।
पढ़ें :- अतीक अहमद के बेटे और शूटर गुलाम को ढेर करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा राष्ट्रपति सम्मान
इसी क्रम में उमेश पाल हत्याकांड में असलहा सप्लाई करने और अतीक के बेहद करीबी सफदर अली के घर पर बुलडोजर चल रहा है। पांच बुलडोजर इस कार्रवाई में जुटे हुए हैं और सफदर अली के घर को ढहाया जा रहा है। वहीं, इस कार्रवाई से पहले सफदर अली मीडिया के सामने आया और अपना बयान दिया है।
सफदर का कहना है कि इस मामले में उसका कोई संबंध नहीं है। हमने कभी भी असलहे की सप्लाई नहीं की है। उन्होंने कहा है कि किसी ने गलत शिकायत करके करवाया है। उन्होंने कहा कि अगर इसमें कुछ भी मिलता है तो हम अपनी जबान कटवा लेंगे। उन्होंने कहा कि उनका अतीक अहमद से कोई मेलजोल नहीं है।