Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल मर्डर केस में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। जांच में सामने आया कि माफिया अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक के घर हत्यारोपी गुड्डू मुस्लिम ने पनाह ली थी। दरअसल, एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें गुड्डू मुस्लिम दिखाई दे रहा है। बीते कई दिनों से शूटरों की तलाश में जुटी एसटीएफ को जैसे ही सीसीटीवी से इसका सुराग मिला, उसके बाद डॉ. अखलाक को गिरफ्तार किया गया था।
पढ़ें :- अतीक अहमद के बेटे और शूटर गुलाम को ढेर करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा राष्ट्रपति सम्मान
बताया जा रहा है कि, डॉ. अखलाक ने पूछताछ में कबूला है कि उसने गुड्डू मुस्लिम को दूसरी जगह भागने से पहले 50 हजार रुपये दिए थे। जांच में सामने आया है कि डॉ. अखलाक साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद और बरेली जेल में बंद अशरफ से लगातार मोबाइल पर बातें करता था। अतीक के इशारे पर ही उसने गुड्डू मुस्लिम को पनाह दी थी।
हत्यारोपी को शरण देने वालों पर होगी कार्रवाई
बता दें कि, हत्यारोपियों को शरण देने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। डॉ. अखलाक के खिलाफ कार्रवाई के बाद अन्य लोगों की तलाश की जा रही है, जो हत्यारोपियों को शरण दी है।
एक महीने बाद भी नहीं चला पता
बता दें कि, उमेश पाल मर्डर केस के एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन मुख्य आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं किए गए हैं। हालांकि, अतीक और उसके करीबियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है।
पढ़ें :- माफिया अशरफ के साले जैद के अवैध निर्माण पर गरजेगा पीडीए का बुलडोजर, ध्वस्तीकरण का आदेश जारी