Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को पुलिस ने मुठभेड़ में हत्याकांड में शामिल शूटर अरबाज को ढेर कर दिया था। साथ ही साजिशकर्ता सदाकत खान को गिरफ्तार कर लिया था। बताया जा रहा है कि पुलिस को इस हत्याकांड में कई अहम और सुराग हाथ लगे हैं। सूत्र बतातें हैं कि जल्द ही कई अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस की टीमें प्रयागराज समेत आसपास के जिलों में छापेमारी कर रही हैं। बताया जा रहा है कि कई संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है।
पढ़ें :- अतीक अहमद के बेटे और शूटर गुलाम को ढेर करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा राष्ट्रपति सम्मान
माफिया के भाई अशरफ पर भी कसेगा शिकंजा
बरेली केंद्रीय कारागार में बंद बाहुबली माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) के भाई अशरफ (Ashraf) पर शक है कि उमेश पाल की हत्या की साजिश बरेली जेल में रची गई है। जिसके बाद एसटीएफ (STF) और पुलिस प्रशासन मामले की छानबीन करने में लग गया है। आज डीएम, एसएसपी और एसपी सिटी ने केंद्रीय कारागार पर छापेमारी की और अशरफ की बैरक की जांच की।
क्रेटा के मालिक को पुलिस ने हिरासत में लिया
बताया जा रहा है कि घटना के दौरान इस्तेमाल की गयी सफेद रंग की क्रेटा के मालिक तक पुलिस पहुंच गयी है। चेचिस नंबर के आधार पर पुलिस ने कार मालिक का पता लगा लिया। इसके आधार पर कार मालिक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बता दें कि, इसी कार को चला रहे अरबाज को पुलिस ने आज एनकाउंटर में ढेर कर दिया।