UN Secretary-General Antonio Guterres : संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस भारत की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। खबरों के अनुसार,एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया कि गुतारेस 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक भारत में होंगे और वह इस दौरान भारत एवं संयुक्त राष्ट्र की साझेदारी पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रवक्ता ने बताया कि वह ‘पर्यावरण के लिए जीवनशैली अभियान’ (लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट (लाइफ) मिशन) में भी भाग लेंगे।
पढ़ें :- Vivek Ramaswamy : विवेक रामास्वामी ने America में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया
गुतारेस गुजरात के मोढेरा में एक ऐसे परियोजना स्थल का भी दौरा करेंगे, जिसे हाल में भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित किया गया है। इसके बाद महासचिव वियतनाम के लिए रवाना होंगे।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के रूप में दूसरे कार्यकाल में गुतारेस की यह पहली यात्रा होगी। उनका दूसरा कार्यकाल इस साल जनवरी में शुरू हुआ था। उन्होंने अपने प्रथम कार्यकाल के दौरान एक से चार अक्टूबर तक भारत की यात्रा की थी।
नई दिल्ली में जारी विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र महासचिव अपनी यात्रा की शुरूआत मुंबई में ताज महल पैलेस होटल पर 26/11 आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित कर करेंगे ।
‘मिशन लाइफ (लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट) की पुस्तिका, शुभंकर तथा टैगलाइन की शुरुआत करने के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
पढ़ें :- Diplomat Anurag Shrivastava : अनुभवी राजनयिक अनुराग श्रीवास्तव मॉरीशस में भारत के अगले राजदूत नियुक्त
ज्ञात हो कि लाइफ की परिकल्पना प्रधानमंत्री मोदी ने नवंबर 2021 में ग्लासगो में सीओपी 26 के दौरान पेश की थी । इस अभियान का दृष्टिकोण एक ऐसी जीवन शैली जीना है जो हमारे ग्रह के अनुरूप हो और इसे नुकसान न पहुंचाए। मिशन लाइफ अतीत से सीख लेता है, वर्तमान में संचालित होता है और भविष्य पर ध्यान केंद्रित करता है।