दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में जाने की तैयारी कर ली हो और फ्लाइट्स की टिकट भी बुक करा लिया हो तो, अभी इंतजार करना पड़ेगा। UAE जाने वालों के लिए 2 अगस्त तक एतिहाद एयरवेज (Etihad Airways) ने फ्लाइट्स (flights) कैंसिल कर दिया है। यूएई (UAE ) की सरकारी विमानन कंपनी एतिहाद एयरवेज (UAE state airline Etihad Airways) ने भारत से अपनी फ्लाइट्स का संचालन 2 अगस्त तक के लिए सस्पेंड कर दिया है। एतिहाद ने कहा कि यूएई के अधिकारियों के निर्देशों के आधार पर इस तारीख को और भी ज्यादा बढ़ाया जा सकता है। इस प्रतिबंध से कुछ लोगों को छूट दी गई है, जिनमें UAE के नागरिक, गोल्डन वीजा होल्डर और राजनयिक शामिल हैं।
पढ़ें :- TRAI New Report: BSNL के लगातार बढ़ रहे यूजर्स; Airtel कर रहा रिकवरी, Jio-Vi को तगड़ा झटका
इसके पहले विमानन कंपनी एतिहाद ने इसके पहले बयान जारी करके 28 जुलाई तक फ्लाइट उपलब्ध नहीं होने की जानकारी दी थी। उस बयान में यह भी कहा गया था कि जो लोग भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से पिछले 14 दिनों में दुबई आए हैं, उन्हें देश में कहीं और जाने की इजाजत नहीं होगी। उन्हें 14 दिनों तक क्वारंटीन के नियमों का पालन करना होगा।
पिछले महीने UAE ने 14 देशों से विमानों पर लगे बैन को जुलाई के आखिरी हफ्ते तक के लिए बढ़ाया था।