United Arab Emirates : यूएई ने हूती के टॉप कमांडर को मार गिराया। संयुक्त अरब अमीरात नेक 24 घंटे के अंदर भारतीयों की मौत का बदला ले लिया है। हूती विद्रोहियों को निशाना बनाने के लिए यूएई की तरफ से एयर स्ट्राइक किया गया। ये हवाई हमला एक इमारत पर किया गया। इस हमले में हूती विद्रोहियों का टॉप कमांडर मेजर जनरल अब्दुल्लाह कासिम अल जुनैद को मारा गया।
पढ़ें :- TTP Video Release : पाकिस्तान के 16 परमाणु वैज्ञानिकों का TTP ने किया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें
खबरों के अनुसार दोनों हूती विद्रोहियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है और कहा गया है कि, बीती रात अरब फोर्स की तरफ से सन में भीषण बमबारी की गई, जिसमें कम से कम 14 लोग मारे गये हैं।
बता दें कि, इससे पहले ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने यूएई की राजधानी अबू धाबी में ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया था, जिसमें दो भारतीय और एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई थी, जबकि हमले में कम से कम 6 लोग घायल हो गये।