Unnao Road Accident: यूपी (UP) के उन्नाव जनपद (Unnao District) में पुरवा क्षेत्र के तुसरौरा मौरांवा मार्ग (Tusraura Mauranwa Marg) पर शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक एक अज्ञात वाहन ने एंबुलेंस में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रुप से घायल है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। मृतकों में सभी आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : 10 घरों के बुझ गए चिराग और मेडिकल कॉलेज प्रशासन डिप्टी सीएम के स्वागत में चूना डालने में रहा व्यस्त
दो टुकड़ों में बंट गई एंबुलेंस
जानकारी के मुताबिक कानपुर में धनीराम नाम के युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजन जिसके शव एंबुलेंस से लेकर गांव आ रहे थे। एंबुलेंस उन्नाव के मौरावां मार्ग (Mauranwa Marg)के तुसरौरा गांव के पास में पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि एंबुलेंस दो हिस्सों में बंट गई। मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही मौके पुर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने सबसे पहले घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।
एंबुलेंस चालक मौके से फरार
मौरावां थानाध्यक्ष (Maurawan Police Station Chief) ने बताया कि हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई है, जो आपस में रिश्तेदार ही बतायी जा रही हैं। उन्होने कहा कि घटना के बाद एंबुलेंस चालक मौके से फरार हो गया है। वहीं, अज्ञात वाहन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। पुलिस ने घायल को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भर्ती करवाया है और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।