Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: कोरोना जांच रिपोर्ट में हैरान करने वाला मामला, बीजेपी विधायक एक ही दिन में हुए पॉजिटिव और निगेटिव

यूपी: कोरोना जांच रिपोर्ट में हैरान करने वाला मामला, बीजेपी विधायक एक ही दिन में हुए पॉजिटिव और निगेटिव

By शिव मौर्या 
Updated Date

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कोरोना जांच रिपोर्ट को लेकर एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां खड्डा सीट से भाजपा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी की कोरोना जांच रिपोर्ट एक ही दिन में पॉजिटिव और निगेटिव दोनो आई है। इस जांच नतीजे को लेकर सभी हैरान हैं।

पढ़ें :- Jaipur LPG Tanker Blast : रिटायर्ड IAS करणी सिंह की मौत की पुष्टि, डीएनए रिपोर्ट हुई पहचान

बताया जा रहा है कि विधायक ने एक निजी लैब में अपना नमूना दिया था, जिसके बाद उनको लैब से सैंपल गायब हो गया था। लेकिन जो शख्स लैब से दोबारा नमूना लेने आया उसने पहले वाली रिपोर्ट विधायक को दे दी। हालांकि, उस रिपोर्ट में विधायक ​की जांच निगेटिव थी।

पढ़ें :- वाह रे शिक्षा विभाग ! रिक्शा चालक को फर्जी शिक्षक बताकर भेजा 51 लाख का रिकवरी नोटिस, परिवार हक्का-बक्का

इसके बाद भी विधायक ने एक बार और कंफर्म करने के लिहाज से लैब को दोबारा अपना सैंपल दे दिया। उसी दिन सरकारी अस्पताल से भी विधायक ने अपनी जांच कराई। अब विधायक को निजी लैब से जो रिपोर्ट मिली है उसमें वे पॉजिटिव और सरकारी लैब से मिली रिपोर्ट में निगेटिव हैं।

वहीं, इसको लेकर विधायक जटाशंकर ने एक ट्वीट कर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, आखिर कब तक यह सब चलेगा। फिलहाल विधायक जटाशंकर त्रिपाठी वर्तमान में पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।

 

Advertisement