लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले बुधवार को योगी सरकार (Yogi Government) ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने 1984 बैच के IAS अधिकारी दुर्गाशंकर मिश्र (Durga Shankar Mishra ) को राज्य का मुख्य सचिव (Chief Secretary ) नियुक्त कर दिया है।
पढ़ें :- संभल हिंसा पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, कहा-चुनाव में इनकी धांधली न पकड़ी जाए इसलिए जानबूझकर इन्होंने घटना कराई
बता दें कि दुर्गाशंकर मिश्र वर्तमान में भारत सरकार के आवास एवं शहरी मंत्रालय के सचिव पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा दुर्गाशंकर मिश्र के पास इसके अलावा दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का भी चार्ज है। वे DMRC के भी अध्यक्ष हैं। उनकी नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है। अब उन्हें उत्तर प्रदेश भेजा जाएगा। आईएएस मिश्रा दो दिन बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्हें छह महीने का सेवा विस्तार मिलेगा। यूपी में फरवरी मार्च में होने वाले चुनाव को देखते हुए उनकी नियुक्ति काफी अहम हो जाती है।
बता दें कि दुर्गाशंकर ने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वह मऊ जनपद के रहने वाले हैं। दुर्गाशंकर मिश्र आगरा और सोनभद्र समेत कई जनपदों के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं।