UP Assembly elections 2022: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly elections) से पहले कई नेता अपना दल बदलने की राजनीति तेज होती हो रही है। दरअसल, वोटिंग डे से पहले ही कई नेताओं ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है। इसी बीच भाजपा में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) सहित कई नेताओं का पार्टी छोड़कर सपा में शामिल हो गायें हैं ।
पढ़ें :- महाकुंभ में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम ने कहा-मां गंगा सभी के मनोरथ पूर्ण करें
आपको बता दें ऐसे में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में कॉमेडियन बीजेपी छोड़ने वाले नीताओं की चुटकी लेते नजर आ रहें हैं। राजू कहतें हैं बीजेपी में टिकट न मिलने के कारण उदित राज भी बीजेपी छोड़ का चले गए शत्रुघन सिन्हा भी बीजेपी छोड़ कर चले गए आज ये लोग बड़े सफल हैं। ये दोनों लोग बहुत कामयाब हैं।
उदित राज अमेरिका के राष्ट्रपति हैं और शत्रुघन सिन्हा बेल्जियम के प्रधानमंत्री हैं। इसी तरह अखिलेश यादव स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को भूटान का काउन्सलर बनाने जा रहें हैं और दारा सिंह युगांडा के राष्ट्रपति बनाने जा रहें हैं…. है न… राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) अपने तरीके से मजे लिए…
यहां देखें वीडियो
पूर्व में BJP छोड़कर जाने वाले नेता आज बहुत क़ामयाब हैं !! pic.twitter.com/YNA9O1JcVg
— Raju Srivastava (@iRajuSrivastava) January 14, 2022
पढ़ें :- Monalisa ने रिवीलिंग ड्रेस पहन शेयर की हॉट फोटो, देखें तस्वीरें