लखनऊ। उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। यूजर्स भी उनको टैग कर सवाल पूछ रहे हैं। दरअसल, बीजेपी यूपी अध्यक्ष ने शनिवार सुबह एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, ‘काश हम भी स्वतंत्र होते इन पंछियों की तरह…हमें भी सरहदें रोक न पातीं’।
पढ़ें :- केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को किया खत्म, अब 5वीं और 8वीं में फेल छात्र अगली कक्षा में नहीं होंगे प्रमोट
इसके साथ ही उन्होंने अपने इस ट्वीट एक फोटो भी पोस्ट की थी, जिसमें उनकी तस्वीर लगी है और हाथ पर चिड़ियां बैठी हुई दिख रही है। बीजेपी यूपी अध्यक्ष के इस ट्वीट के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कई लोग पूछ रहे हैं कहां जाना चाहते हैं अध्यक्ष जी? इसके साथ ही कई यूजर्स इस ट्वीट पर कमेंट कर रहे हैं।
काश हम भी स्वतंत्र होते इन पंछियों की तरह… हमें भी सरहदें रोक न पाती । pic.twitter.com/ojslbAmQP2
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) July 17, 2021
पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम
बता दें कि, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तैयारियां शुरू हो गयीं हैं। भाजपा भी अपनी पूरी ताकत अभी से झोंकना शुरू कर दी है। शीर्ष नेतृत्व भी यूपी चुनाव को लेकर सक्रिय हो गया है और बैठकों का तौर जारी है।