UP Board Exam 2022 : देश में जल्द बोर्ड परीक्षाओं का दौर शुरू हो चुका है। जिसमें सीबीएसई समेत देश के तमाम राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से लेकर अप्रैल माह तक आयोजित की जाएंगी। हालांकि एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण छात्रों के बीच संशय पैदा हो रहा है कि उनके राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन होंगीं या ऑनलाइन। अगर ऑफलाइन होंगी तो कब से शुरू होंगी?
पढ़ें :- कन्नौज में कोचिंग टीचर ने कक्षा दो की छात्रा को बेरहमी से पीटा, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
इसी संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी नीचे साझा की जा रही है। बता दें कि यूपी में 10 फरवरी से विधानसभा चुनाव शुरू होने जा रहे हैं। जिनके नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे। ऐसे में निश्चित ही बोर्ड परीक्षाएं विधानसभा चुनाव के बाद ही आयोजित की जाएंगी। ताजा जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 24 मार्च 2022 किया जा सकता है।