लखनऊ। बरेली से भाजपा(BJP) के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतोल 55 साल की उम्र में इंटरमीडिएट (यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा) की परीक्षा दे रहे हैं। दो बार के विधायक ने कहा कि उनका मानना है कि उम्र की कोई सीमा नहीं है, शिक्षा प्राप्त करना। वह इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के बाद कानून की पढ़ाई करने की योजना बना रहा है।
पढ़ें :- Meerapur By-Election : मुजफ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव में हाथ में पिस्टल लेकर पुलिस अधिकारी का VIDEO वायरल, EC ने लिया संज्ञान
बेटी ने की थी दलित के साथ शादी
राजेश मिश्रा दो साल पहले तब सुर्खियों में आया था जब उसकी बेटी ने एक दलित से शादी करने के लिए भाग गई थी और उसके परिवार ने इस कदम का कड़ा विरोध किया था।
2017 में चुने गए थे विधायक
भारतीय जनता पार्टी के नेता राजेश मिश्रा बरेली के निकट भरतौल गांव के निवासी हैं। वे वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की टिकट पर बिथरी चैनपुर से विधायक चुने गए थे। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में उनका पत्ता कट गया था। इस चुनाव में उनके स्थान पर पार्टी ने डा. राघवेंद्र शर्मा को टिकट दिया था और डा. राघवेंद्र ने यहां से जीत हासिल की थी।