UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं चेकिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे। रिजल्ट की तारीख यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला के तरफ जारी की जाएगी। हालांकि मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यूपी बोर्ड 15 से 20 अप्रैल 2024 तक रिजल्ट जारी हो सकता है। नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट – upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर विजिट करते रहें।
पढ़ें :- UP Board Exam 2025 Date : यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा कार्यक्रम जारी, देखें विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च 2024 में समाप्त हो गईं, और उसके बाद यूपीएमएसपी ने छात्रों की कॉपियों की मूल्यांकन प्रक्रिया 30 मार्च को पूरी कर ली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है इस साल यूपी बोर्ड 10वीं,12वीं क्लास 2024 की कॉपियों का मूल्यांकन 12 दिन में पूरा हो गया है। इस साल, हाई स्कूल में 15,71,184 लड़कों और 13,76,127 लड़कियों सहित 29,47,311 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे और इंटरमीडिएट परीक्षा में 14,12,806 लड़कों और 11,48,076 लड़कियों सहित 25,77,997 छात्र उपस्थित हुए थे।
उम्मीदवार अपनी मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, डिजिलॉकर पर रजिस्ट्रेशन करके आसानी से ले सकते हैं।
डिजिलॉकर पर रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीवार सबसे पहले digilocker.gov.in लिंक पर जाएं।
उम्मीदवार सबसे पहले वेबसाइट की होम पेज पर Class X Marksheet 2024 या Class XII Marksheet 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ें :- UP Board Exam 2025 : ऑनलाइन परीक्षा केंद्र निर्धारण की समय-सारिणी जारी, 25 सितम्बर तक परीक्षा केन्द्र के लिए करें आवेदन
इसके बाद UP Board Board के लिंक पर जाएं।
अब मोबाइल नंबर और आधार कार्ड से लॉगइन करके रजिस्ट्रेशन करें।
रजिस्ट्रेशन की डिटेल्स लेकर रख लें।