लखनऊ। चुनाव आयोग के यूपी दौरे पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि 5 जनवरी को फाइनल वोटर लिस्ट आ जाएगी। इसके साथ ही इस बात के संकेत दिया था कि यूपी में विधानसभा चुनाव अपने निर्धारित समय पर होंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छह जनवरी के बाद कभी भी यूपी में आचार संहिता लग सकती है। सूत्रों की मानें तो 403 विधानसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव कराने की इस बार भी प्लानिंग है।
पढ़ें :- दिल्ली के जाट समाज को बीजेपी से 10 सालों से मिला धोखा, केजरीवाल ने ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र
18 मार्च 2022 है चुनाव की डेडलाइन
2017 में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना 4 जनवरी को जारी की गई थी । सात चरणों में चुनाव कराए गए थे। पहले चरण का नामांकन 17 जनवरी 2017 से शुरू हुआ था।
सात चरणों में मतदान 11 फरवरी 2017 से 8 मार्च 2017 के बीच कराया गया था। मतगणना 11 मार्च 2017 को हुई थी।
यूपी में सीएम योगी ने 19 मार्च 2017 में शपथ ली थी। इस तरह 2022 के 18 मार्च तक नई सरकार के मुख्यमंत्री शपथ लेनी है। नहीं तो यूपी में राष्ट्रपति शासन लग जाएगा।