लखनऊ। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एशोसिएशन द्वारा ऑनलाइन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीन दिन तक चले इस प्रतियोगिता में लगभग 600 बच्चों ने हिस्सा लिया। ये प्रतियोगिता ऑनलाइन 18 जून 2021 से 20 जून 2021 तक चली।
पढ़ें :- Lucknow News: मृत्युंजय गैस पर मनाया गया ग्राहक दिवस, संचालक ने बताए सुरक्षा के उपाय
ऑनलाइन प्रतियोगिता में जुगरान ताइक्वांडो एकेडमी लखनऊ के बच्चों ने अपना परचम लहराया है। एकेडमी के दर्जनों बच्चों ने स्वर्ण, रजत समेत कंश्य पदक पर अपना कब्जा जमाया है। बच्चों ने अपने शानदार प्रदर्शन के बल बुतें अपने एकेडमी, अपने माता- पिता समेत पूरे लखनऊ का नाम रोशन किया है।
एकेडमी में बच्चों के मुख्य कोच ज्योति जोशी, अमन जोशी और दिव्यांशी पांडेय अपने बच्चों के प्रदर्शन से खासा उत्साहित हैं। उन्होंने बच्चों के प्रदर्शन का श्रेय बच्चों की कड़ी मेहनत तथा उनके जज्बे को दिया है। कौन से पदक पर किस बच्चें ने अपना कब्जा जमाया है उसकी पूरी सूची हम आपको यहां नीचे की तरफ दे रहे हैं।
स्वर्ण पदक विजेता- अर्णव,अमिका,शिवास वर्मा,अवक्षत कुमार,सत्यम,प्रतिष्ठा,ऐश्वर्य मिश्रा,आशुतोष सिंह
रजत पदक विजेता- अंश सिंह,ध्रुविका,डेविड,आराध्या
पढ़ें :- Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी
कंश्य पदक विजेता- प्रत्यूष,दिव्यांशीका पांडेय,अक्षिता शुक्ला,आदित्य ओझा,आदित्य श्रीवास्तव,अक्षत अरोरा