लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दर में गिरावट होने लगी है। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू है। वहीं, 31 मई के बाद कोरोना कर्फ्यू में ढील दिए जाने की संभावना है। सूत्रों की माने तो प्रदेश में सभी जगह 33 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी तथा प्राइवेट कार्यालय भी खोले जाएंगे।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
प्रदेश में नाइट कर्फ्यू फिलहाल लागू रहेगा। इसमें रात आठ बजे से अगले दिन सुबह सात बजे तक तमाम पाबंदियां जारी रहेंगी। बताया जा रहा है कि शनिवार को टीम—9 के साथ हुई बैठक में सीएम ने ये निर्देश दिया है। सूत्रों की माने तो प्रदेश में एक जून से उद्योग, दुकान तथा बाजारों को राहत दी जाएगी।
इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण काल में प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू इस बार भी चरणबद्ध ढंग से खोला जाएगा। प्रदेश में अब 24 घंटे में दो हजार तक नए संक्रमित आने से इसका प्रभाव कुछ कम होने लगा है। रिकवरी रेट भी 96 प्रतिशत तक पहुंचने के बाद अब सरकार जनता को राहत देने के मूड में है।