UP Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव को धार देने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कैराना पहुंचे हैं। जहां पर उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से भाजपा उम्मीदवार मृगांका सिंह के लिए वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने लोगों को योगी सरकार व मोदी सरकार के तरफ किए कामों के बार में भी बताया। घर-घर जाकर चुनाव आयोग ने प्रचार की अनुमति दी है। इस दौरान केवल पांच लोग जा सकते हैं, लेकिन शाह के प्रचार के दौरान भारी भीड़ देखी गई है।
पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah कैराना में 'घर-घर संपर्क' अभियान के अंतर्गत जनसंपर्क करते हुए…#हर_घर_भाजपा https://t.co/RbTYoZBz9F
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 22, 2022
कैराना बीजेपी के लिए अहम सीट है। इस सीट से मृगांका सिंह को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। ये पहले बीजेपी का गढ़ हुआ करता था और पश्चिमी यूपी के बीजेपी के दिग्गज नेता रहे बाबू हुकुम सिंह का कभी यह गढ़ था। बता दें कि आज अमित शाह ने कैराना के टीचर्स कॉलोनी से अपने डोर टू डोर कैम्पेन को शुरू किया है। बता दें कि कैराना से कथित पलायन की खबरों को लेकर चर्चा में रहा है। इस बार भी इस सीट का काफी महत्व माना जा रहा है।
पढ़ें :- Lucknow News: मृत्युंजय गैस पर मनाया गया ग्राहक दिवस, संचालक ने बताए सुरक्षा के उपाय
योगी सरकार की वजह से हमें पलायन कराने वाले लोग पलायन कर गए
अमित शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज पश्चिम यूपी के कैराना से भारतीय जनता का पर्चा बांटकर यहां से प्रत्याशी मृगांका सिंह के लिए वोट मांगा है। शाह ने कहा कि कैराना में आज का माहौल देखकर मुझे बड़ी शांति मिलती है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में विकास की एक नई लहर दिखाई देती है। मोदी जी ने जो सारी योजनाएं भेजी हैं उसे योगी जी ने नीचे तक लागू किया है। पहले कैराना में लोग पलायन करते थे। आज लोगों ने कहा कि योगी सरकार की वजह से हमें पलायन कराने वाले लोग पलायन कर गए। आज मैं पलायन करने वाले मित्तल परिवार के साथ बैठा था। उन्होंने कहा कि अब हमें कोई भय नहीं है।