UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को एक और बड़ा झटका लगा है। योगी सरकार के मंत्री धर्म सिंह सैनी (Dharam Singh Saini) ने भी इस्तीफा दे दिया है। धर्म सिंह सैनी (Dharam Singh Saini) तीसरे मंत्री हैं, जिन्होंने इस्तीफा दिया है। इससे पहले स्वामी प्रसाद और दारा सिंह चौहान ने इस्तीफा दिया था। इस बीच उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से भी मुलाकात कर ली है।
पढ़ें :- नसीम सोलंकी ने जेल में पति से की मुलाकात,जीत की मुबारकबाद दे रो पड़े इरफान
‘सामाजिक न्याय’ के एक और योद्धा डॉ. धर्म सिंह सैनी जी के आने से, सबका मेल-मिलाप-मिलन करानेवाली हमारी ‘सकारात्मक और प्रगतिशील राजनीति’ को और भी उत्साह व बल मिला है। सपा में उनका ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!
बाइस में समावेशी-सौहार्द की जीत निश्चित है! #मेला_होबे pic.twitter.com/2FDkLLNW93
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 13, 2022
पढ़ें :- viral video: मौत से लड़ रहा शख्स KGMU में इलाज के लिए मांगता रहता जिंदगी की भीख, फिर भी नहीं मिला वेंटिलेटर, मौत
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उनके साथ की फोटो को ट्वीट किया है। साथ ही लिखा है कि, ‘सामाजिक न्याय’ के एक और योद्धा डॉ. धर्म सिंह सैनी जी के आने से, सबका मेल-मिलाप-मिलन कराने वाली हमारी ‘सकारात्मक और प्रगतिशील राजनीति’ को और भी उत्साह व बल मिला है। सपा में उनका ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। बाइस में समावेशी-सौहार्द की जीत निश्चित है। बता दें कि, इससे पहले आज भाजपा विधायक मुकेश वर्मा और विनय शाक्य ने पार्टी से इस्तीफा दिया था।