UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता आरपीएन सिंह (RPN Singh) ने भाजपा की सदस्यता ली। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, दिनेश शर्मा, भाजपा यूपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
पढ़ें :- CM एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सौंपा इस्तीफा; अपने समर्थकों से की ये बड़ी अपील
आरपीएन सिंह (RPN Singh) के साथ ही कांग्रेस के दो और नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। इस दौरान केंद्रीय मंत्री और यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने आरपीएन सिंह का स्वागत किया।
इस दौरान आरपीएन सिंह (RPN Singh) ने कहा कि, 32 सालों से मैं कांग्रेस में पूरी ईमानदारी से रहा लेकिन अब कांग्रेस पहले जैसी नहीं रही। ऐसे में राष्ट्र सेवा के लिए मैं भारतीय जनता पार्टी को ज्वॉइन किया हूं। साथ ही कहा कि यूपी समेत देश के पांच राज्यों में चुनाव चल रहा है।
इसमें उत्तर प्रदेश देश का दिल है। यूपी की प्रगति होगी तो देश का भी विकास होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश से आता हूं और वो भी पूर्वांचल से। आरपीएन सिंह ने कहा कि पार्टी जो भी काम देगी उसको पूरी ईमानदारी से करेंगे। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की तारीफ करते हुए यहां की कानून व्यवस्था में सुधार भी बताया।