UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। बीते दिनों बसपा (BSP) के 6 और बीजेपी (BJP) के एक विधायक ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था। वहीं, अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को बड़ा झटका लगा है।
पढ़ें :- IPL Auction: भारतीय खिलाड़ियों पर खूब बरस रहे रुपये, पंत, श्रेयस ही नहीं ये खिलाड़ी भी महंगी कीमत में बिके
दरअसल, मंगलवार को सपा (Samajwadi Party) से निष्कासित विधायक सुभाष पासी (Subhash Pasi) ने भाजपा (BJP) की सदस्यता हासिल कर ली। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। सूत्रों की माने तो भाजपा (BJP) चुनाव से पहले सपा और बसपा (BSP) के कई नेताओं को पार्टी में शामिल कराने की कोशिश में जुटी हुई है।
ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन किस पार्टी का दाम थामता है और कौन पार्टी को छोड़ता है। बता दें कि, मंगलवार को भाजपा (BJP) की सदस्यता लेने वाले सुभाष पासी को पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देते हुए सपा ने निष्कासित कर दिया था। सुभाष पासी (Subhash Pasi) गाजीपुर जिले की सैदपुर विधानसभा सीट से सपा के विधायक थे।