UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने विधनसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों पर मंथन कर उस पर मुहर लगा दी है। तीसरे चरण की 16, चौथे चरण की 20 और पांचवे चरण की 59 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लग गई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इनके नामों का ऐलान कर दिया जाएगा।
पढ़ें :- बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह की 'ताराशक्ति निःशुल्क रसोई' से प्रतिदिन हजारों लोगों को ताजा और पौष्टिक भोजन किया जाता है वितरित
मंगलवार को नई दिल्ली स्थित भाजपा (BJP) मुख्यालय में प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन किया गया, जिसके बाद उनके नामों पर शीर्ष नेतृत्व की अंतिम मुहर लग गई। बता दें कि, भाजपा ने तीसरे चरण की 59 में से 16, चौथे चरण की 59 में से 20 सीटों पर अभी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया है।
इसमें राजधानी लखनऊ की 9 सीटें भी शामिल हैं। मंगलवार को हुई बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर मंथन के बाद उस पर अंतिम मुहर लगा दी गई। सूत्रों की माने तो इन सीटों पर जातिय समीकरण के साथ ही सर्वे रिपोर्ट के आधार पर टिकट वितरण किया जाएगा। मंगलवार को सीईसी की बैठक में चर्चा के बाद सौ से अधिक सीटों पर प्रत्याशियों का चयन किया गया।
वहीं, कुछ सीटों पर निर्णय लेने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को अधिकृत किया गया। सूत्रों की माने तो कुछ मौजूदा विधायक और मंत्रियों की सीटें बदली जा सकती हैं। सूत्रों की माने तो करीब 20 फीसदी मौजूदा विधायकों के टिकट कट सकते हैं। बताया जा रहा है कि 26 या 27 जनवरी को उम्मीदवारों की सूची जारी की जा सकती है।