UP ELECTION 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। पहली लिस्ट में योगी आदित्यनाथ, केशव मौर्य समेत 107 उम्मीदवारों के नामों का भाजपा ने ऐलान किया है। वहीं, धीरे-धीरे अन्य सीटों के प्रत्याशियों के नाम का भी ऐलान करेगी।
पढ़ें :- नसीम सोलंकी ने जेल में पति से की मुलाकात,जीत की मुबारकबाद दे रो पड़े इरफान
वहीं, अब भाजपा समाजवादी पार्टी में बड़े सर्जिकल स्ट्राइक की कोशिश कर रही है। सूत्रों की की माने तो जल्द ही भाजपा मुलायम सिंह यादव के परिवार में बड़ी सेंधमारी करेगी और अपने खेमे में एक बड़े चेहरे को शामिल करायेगी। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। सूत्र बतातें हैं कि भाजपा के दिग्गज नेता अर्पणा यादव से संकर्प में जुटे हैं और उन्हें पार्टी में शामिल कराना चाहते हैं।
इसके साथ ही कई पूर्व मंत्रियों से भी भाजपा के नेता संपर्क में हैं और जल्द ही उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करा लेंगे। दरअसल, बीते एक सप्ताह के अंदर सपा ने भाजपा में बड़ी सेंधमारी की और कई दिग्गज नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया। ऐसे में अब इसकी भरपाई के लिए भाजपा बड़ी सेंधमारी की जुगत में हैं।