UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। भाजपा के कई दिग्गज नेता बीते कुछ दिनों में साइकिल की सवारी करने लगे। इन सबके बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के चुनाव लड़ने की लटकलें और ज्यादा तेज हो गईं हैं। बीते दिनों मुख्यमंत्री ने चुनाव लड़ने की मंशा जताई थी।
पढ़ें :- viral video: मौत से लड़ रहा शख्स KGMU में इलाज के लिए मांगता रहता जिंदगी की भीख, फिर भी नहीं मिला वेंटिलेटर, मौत
ऐसे में वो किस सीट से चुनाव लड़ें इसको लेकर मंथन जारी था। आज दिल्ली में बैठक के बाद यह साफ होता दिख रहा है कि मुख्यमंत्री योगी अयोध्या (Ayodhya) से ही चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, इसको लेकर पार्टी की तरफ से कोई भी अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। सूत्रों की माने तो जल्द ही पार्टी इसका ऐलान करके बड़ा दांव चलने जा रही है।
बता दें कि, बीते काफी दिनों से मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने की अटकलें लगाईं जा रहीं थी। कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री अयोध्या, गोरखपुर या फिर मथुर से किसी एक जगह से चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसे में अब ये अब आशंका लगाई जा रही है कि मुख्यमंत्री अयोध्या से ही चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री के लिए वहां पर कार्यालय की तलाश भी शुरू हो गयी है और जल्द ही उनके अयोध्या से लड़ने का ऐलान हो जाएगा।