UP Election 2022: पंजाब (Punjab) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कांग्रेस (Congress) मुश्किलों में फंसी है। दोनों राज्यों में पार्टी के कई नेता बगावत कर रहे हैं। पंजाब (Punjab) में फेरबदल के बाद छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) कांग्रेस में भी मुख्यमंत्री को बदलने की मांग उठ रही है। इन सबके बीच कांग्रेस हाईकमान ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Election) के लिए के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार
इसको लेकर उनहोंने कहा कि पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है इसके लिए धन्यवाद। उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक बड़ी जिम्मेदारी दी है, मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रति अभार व्यक्त करता हूं। बता दें कि, यूपी में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं।
कांग्रेस सहित सभी पार्टियों ने इसके मद्देनजर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। गौरतलब है कि, यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रियंका गांधी के नेतृत्व में रणनीति बना रही है।
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) यूपी चुनाव को लेकर यहां का दौरा शुरू कर दी हैं। सूत्रों की माने तो आने वाले समय में प्रियंका गांधी सप्ताह में पांच दिन यूपी में ही रहेंगी। वहीं, अब भूपेश बघेल को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त कर पार्टी यहां पर आगे की रणनीति बनायेगी।