UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को आज एक और बड़ा झटका लगा है। योगी सरकार में मंत्री रहे दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) ने आज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का दामान थाम लिया। दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सदस्यता दिलाई। दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) के साथ ही अपना दल के विधायक आरके वर्मा (RK Verma) ने समेत सैकड़ों लोगों ने सपा की सदस्यता ली।
पढ़ें :- नसीम सोलंकी ने जेल में पति से की मुलाकात,जीत की मुबारकबाद दे रो पड़े इरफान
सपा में शामिल होने के बाद दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले नारा दिया था ‘सबका साथ सबका विकास’ लेकिन इस नारे के विपरित भाजपा ने काम किया। चुनाव जीतने के बाद भाजपा ने सिर्फ कुछ लोगों का ही विकास किया। उन्होंने कहा आज दलित और पिछड़ा समाज आज पूरी तरह से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ आ गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 85 तो हमारा है और 15 में भी बंटवारा है।